अयोध्या। 1.जिला कांग्रेस पार्टी के SC,ST विभाग के अध्यक्ष राम सागर रावत द्वारा आयोजित व वरिष्ठ नेता Member PCC श्री राम अवध की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में शामिल हुआ। कार्यक्रम में SC जाति के कई युवा शक्ति ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
राम सागर रावत जी को बहुत ही धन्यवाद।
मीटिंग में प्रमुख रूप से सर्वश्री राम अभिलाख, राम बहादुर, राजेंद्र प्रताप, राम दास वर्मा, वेद सिंह कमल, राज कुमार मौर्या, राम रतन आदि ने भाग लिया।
2.श्री बी एन शुक्ल अध्यापक के हौसिला नगर आवास पर भंडारे में शामिल हुआ।