अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के ब्लॉक सोहावल में आज तमाम लोंगो(अधिकतर SC, Minority) ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र पासी, मनोज पासी, आजाद रावत ने किया व कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव जी की अध्यक्षता में व राम सागर रावत के संचालन में यह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में राम अवध जी , रेनु राय, लाल मोहम्मद, शरद शुक्ला,मिस्बाहुल,पंकज सिंह,इंद्र भवन यादव, सतीश निषाद, आशीष यादव, रामेन्द्र त्रिपाठी अनूप मिश्रा,याकूब शायर, आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।